dhonee aur chahal ka jalava

मेलबर्न। भारत ने आज महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार पारी और केदार जाधव के साथ उनके द्वारा की गई महत्वपूर्ण पार्टनरशिप के दम पर आस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरिज 2-1 से जीत ली है। अभी कुछ दिनों पुर्व ही भारत ने आस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरिज में भी हराकर इतिसाह रच दिया था। तीसरे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए, भारत ने इस लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। पहले खेलते हुए आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके ओपनर बल्लेबाज सस्ते में आऊट हो गए, उस्मान ख्वाजा और शान मार्श ने पारी को संबल देने की कोशिश की मगर वह भी क्रिज पर जमने के बाद आऊट हो गए। हैंडस्कॉम्ब ने अर्धशतकीय पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से यजुवेन्द्र चहल ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए जो भारत की तरफ से एक रिकार्ड है हालांकि उन्होेंने इस फीगर की बदौलत पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित आगर की बराबरी कर ली है। आस्ट्रेलिया के 230 रनों के जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट जल्द ही गवा दिया उसके बाद शिखर और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया, शिखर आज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे उन्होंने भी काफी समय क्रिज पर बिताने के बाद अपना विकेट गवां दिया उसके बाद खेलने आए महेन्द्र सिंह धानी और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया मगर अच्छे स्टार्ट को कोहली बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और आऊट हो गए। मगर इस सीरिज में जर्बदस्त फाम में चल रहे महेन्द्र सिंह धोनी और इस सीरिज का पहला मैच खेल रहे केदार जाधव ने अन्त तक खेलते हुए भारत को जीत दिलाई और सीरिज 2-1 से भारत के नाम की।

LEAVE A REPLY