diya-kumari-mla-save-the-children-jaipur

जयपुर। सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमारी ’सेव द चिल्ड्रन’ संगठन की ब्रांड एम्बेसडर होंगी। यह महिलाओं से भेदभाव, यौन उत्पीड़न, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा व कन्या भ्रूण हत्या जैसे जेंडर आधारित भेदभाव के विरूद्ध संघर्ष को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संगठन है। इस संदर्भ में दीया कुमारी ने आज जयपुर स्थित अपने कार्यालय में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषाओं के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध संघर्ष करने वाले संगठन से जुड़ कर उन्हें प्रसन्नता है। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की हिंसा के विरोध में 22 अप्रेल को जयपुर में आयोजित होने वाला पाॅलिटिकल काॅन्क्लेव एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस आंदोलन में समान सोच वाले संगठनों को जुड़ने का आग्रह भी किया। उल्लेखनीय है कि यह काॅन्क्लेव ‘सेव द चिल्ड्रन‘ ’लोक संवाद संस्थान’ और राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर मास कम्युनिकेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर ’सेव द चिल्ड्रन’ के संदीप सोनी एवं रामाकांत सतपति और लोक संवाद संस्थान के सचिव,कल्याण सिंह कोठारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राजकुमारी दीया कुमारी पहले से ही राजस्थान की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

LEAVE A REPLY