जयपुर. 7 मिनट में 90 लाख रुपए के डायमंड चोरी होने का मामला सामने आया है। बदमाश डायमंड के साथ 3 लाख रुपए कैश भी ले गए। बदमाशों ने डायमंड के साथ रहे रहे जवाहरात को हाथ तक नहीं लगाया। पूरी वारदात वहां लगे कैमरे में कैद हो गई। वारदात जयपुर के बह्मपुरी थाना इलाके में शनिवार देर रात हुआ। डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि घटना ब्रह्मपुरी इलाके के माउंट रोड स्थित जगदीश कॉलोनी की है। घटना का पता रविवार सुबह डायमंड कारोबारी नावेद चौधरी अपनी गद्दी पर पहुंचा तब चला। उसे शटर पर लगे दोनों ताले टूटे हुए नजर आए।
कारोबारी ने अंदर जाकर देखा तो करीब 90 लाख रुपए का तैयार डायमंड और 3 लाख की नकदी गायब मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से चोर के फुटमार्क और फिंगर प्रिंट भी लिए हैं।
चोरी करने वाले दोनों बदमाश शनिवार देर रात 1.55 बजे जवाहरात की गद्दी पर पहुंचे। उन्होंने मुख्य गेट पर लगे कैमरे को देखा तो कुछ समय के लिए छिप गए, लेकिन उसके बाद एक बदमाश ने कैमरे का एंगल चेंज कर दिया। इसके बाद बाइक लेकर एक बदमाश बाहर खड़ा रहा और उसके साथी ने शटर पर लगे दोनों तालों को कटर से काटा और गद्दी में प्रवेश किया।
बदमाश बाहर आया तो उसे पुलिस की एक गाड़ी गश्त करते हुए मिली। पुलिस की गाड़ी को देख बाइक सवार बदमाश तो गली से फरार हो गए। वहीं, दूसरा बदमाश माल समेत पैदल ही दूसरी गली में फरार हो गया। इस पूरी वारदात को करने में बदमाशों को 7 मिनट का समय लगा। चोरी की पूरी वारदात जवाहरात की गद्दी पर लगे कैमरे में भी कैद हो गया। कैमरे में जो फुटेज पुलिस को मिले हैं, उससे लग रहा है कि बदमाश जानकार ही है।

LEAVE A REPLY