उदयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि यहां प्रस्तावित डिजिफेस्ट से उद्यमियों को बड़ा मंच
मिलेगा तथा इससे राज्य में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन को बल मिलेगा। दो दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट 2017 कल से यहां शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन में स्टार्टअप की बड़ी भूमिका को देखे हुए सरकार ने डिजिफेस्ट राजस्थान व आईस्टार्ट जैसे आयोजनों की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि ‘बीमारू’ राज्य की श्रेणी से निकलने के लिए प्रदेश सरकार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने तथा इसे परिदृश्य के सभी सुधारों में शामिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।