जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को डिजिटल इंडिया समिट 2017 में ’डिजिटल लीडर आॅफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से दिल्ली में आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने ट्राॅफी ग्रहण की। मुख्यमंत्री राजे को प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अखिल अरोरा ने यह ट्राॅफी शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट की। डिजिटल इंडिया समिट के दौरान राजस्थान को तीन अन्य अवार्ड भी मिले। इसमें महिला सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन की भामाशाह योजना को ई-गवर्नेंस इनिशिएटिव आॅफ द ईयर अवार्ड, राजस्थान पुलिस के क्राइम कंट्रोल और डाटा एनालिसिस केन्द्र अभय कमाण्ड सेंटर को इफेक्टिव यूज आॅफ टेक्नोलाॅजी फोर सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी अवार्ड तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को हैल्थ इंश्योरेंस इनिशिएटिव आॅफ द ईयर पुरस्कार मिला। तीनों पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी एवं आयोजना विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY