जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के मामले में राजपूत समाज के समर्थन में अपनी आवाज उठाने वाले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर बेहद सक्रिय नजर आए। राजस्थान में आनंदपाल एनकाउंटर फिर सांवराद में हुए उपद्रव व गोली का शिकार हुए सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की मौत के बाद संघर्ष समिति व सरकार के बीच हुए समझौते का दिग्विजय सिंह ने स्वागत किया।

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा राजस्थान में आनंदपाल के एनकाउंटर की सीबीआई जांच के आदेश का मैं स्वागत करता हूं। महारानी जी देर से आईं लेकिन दुरुस्त आईं। उन्होंने लिखा कि अब हमारा महारानी जी से अनुरोध है कि राजस्थान पुलिस द्वारा जिन पर झूंठे मुकदमें बनाए हैं, वे वापस लें और आनंदपाल के परिवार को मुआवजा दें। बता दें इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने आनंदपाल एनकाउंटर के मामले में बोलते हुए कहा था कि राजस्थान में आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर राजपूत समाज की मांग को राज्य सरकार स्वीकारें। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस मामले में बात की थी।

LEAVE A REPLY