Dinkar, honored, National Award Award, amartser

– अमृतसर में देशभर के शिक्षकों से किया नवाचार साझा

टोंक जिले के पीपलू उपखंड के जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं पीपलू निवासी दिनकर विजयवर्गीय नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा अमृतसर (पंजाब) के नेशनल अकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में आयोजित हुए गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन व सम्मान समारोह में नेशनल अवॉर्ड से शैक्षणिक नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य करने पर मंगलवार को सम्मानित हुए।

अधिवेशन में शिक्षक विजयवर्गीय को अंर्तराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका द्वारा भी नवोदय क्रांति नेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान किंग्समीड इंग्लैंड की चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट रति चांदना, गुरूस्थानम टेक्नोक्टिस्ट आईएओ यूएसए इवाल्यूशन कमिश्नर डॉ. योगेश चांदना, अंर्तराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका फाउंडर डॉ. सोदान सिंह तरार, नवोदय क्रांति परिवार भारत संस्थापक संदीप ढिल्लों, तरणहार डीईओ कंवलजीत सिंह, अमृतसर डीईओ सलविन्दर सिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन के हाथों दिया गया। उन्हें यह सम्मान भारत की सरकारी शिक्षा में एक्सीलेंट परफोर्मेंस, सरकारी शिक्षा की बेहतरी, नवाचार को लेकर कार्य करने पर दिया गया है। उन्होंने इस अधिवेशन में देशभर के सभी राज्यों से पहुंचने वाले नवाचारी शिक्षकों के बीच सबके लिए सरकारी शिक्षा, बेहतर हो हमारी शिक्षा के तहत अपने नवाचार, शैक्षणिक कार्य, उपलब्धियों को प्रस्तुत कर नए उत्साह का संचार किया।

विदित रहे कि दिनकर विजयवर्गीय भारत में सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले नवोदय क्रांति परिवार भारत के जिला मोटिवेटर के रूप में जुड़कर सरकारी शिक्षा को जिलेभर में बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षण, शिक्षण अधिगम सामग्री, खेल खेल में शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण विधियां, प्रवेशोत्सव अभियान, स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित शिक्षण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। इस समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक बेहतरीन नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया व अपने-अपने रिसर्च व नवाचारों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में राजस्थान से 20 से अधिक नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गौरतलब होगा कि दिनकर विजयवर्गीय विद्यालय विकास में भामाशाह को प्रेरित कर योगदान देने सहित कई समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं। उनके सोशल मीडिया पर नवाचार वायरल से अंत्योदय खिलौना बैंक की स्थापना हो चुकी है। वही मकर सक्रांति पर शिक्षा दान की पहल से 10 हजार का शिक्षा दान उनके विद्यालय को मिला है। वे अंत्योदय कपड़ा बैंक पीपलू एवं वस्त्रम अभियान के माध्यम से भामाशाह को प्रेरित कर एवं महेंद्र मेहता मुंबई के सहयोग से 10,000 से अधिक कपड़े जरूरतमंदों एवं सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा चुके हैं। वहीं हर हाथ कलम अभियान की पहल के तहत जिले में अब तक भामाशाह के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में 20 से अधिक मिनी स्टेशनरी बैंक स्थापित करवा चुके हैं। वहीं विद्यालय में हरित पाठशाला तथा क्षेत्र के 51 गांव में 51 सौ से अधिक पौधे पारिवारिक अभियान के तहत लगा चुके हैं। अब प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए अंत्योदय खिलौना बैंक पीपलू की स्थापना भामाशाह एवं मुम्बई के भामाशाह महेंद्र मेहता के सहयोग से करेंगे। उनके विद्यालय सहित जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने को प्रयासरत हैं। उनके इन प्रयासों पर गणतंत्र दिवस पर समाजसेवा को लेकर जिला व नवाचार शिक्षा को लेकर ब्लाक स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें अब तक कई सम्मान मिल चुके हैं।

अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, केरल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली सहित 16 राज्यों के 300 से अधिक शिक्षक हिस्सा लिए।
अधिवेशन दौरान नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षकों को पंजाब के ऐतिहासिक धरोहर पर्यटक धार्मिक स्थल वाघा बॉर्डर अटारी कोरिडोर स्वर्ण मंदिर जलियांवाला बाग आदि का भ्रमण कराकर रूबरू कराया गया।

LEAVE A REPLY