Undisclosed income

नई दिल्ली। कालेधन के खुलासे को लेकर सरकार की ओर से तय मियाद पूरी होने के साथ ही अब सरकारी एजेंसियां हरकत में आ गई है। शनिवार को प्रवत्र्तन निदेशालय (ईडी) ने देशभर में कालेधन के खिलाफ छापेमारी का अभियान शुरू किया। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत एक साथ दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, हैदाराबाद, चैन्नई, कोलकाता सहित 16 राज्यों में 300 से अधिक फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान हैदराबाद स्थिति विश्वज्योति रियल्टर्स प्राइवेट लि. सहित अन्य कंपनियों की 3.04 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। इन कंपनियों पर यह आरोप है कि नोटबंदी के कालेधन को ठिकाने के लिए विदेशों में भेजा। एकाएक ईडी की कार्रवाई होने से कंपनी प्रबंधन सहित बड़े नेताओं में भी अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई क दौरान संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए। जिनमें करोड़ों रुपए के लेन-देन का ब्यौरा है। ईडी निदेशक कर्नल सिंह ने कहा कि कालेधन को सफेद करने के मामले में जो भी लिप्त हैं, उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। पिछले माह मनी लॉड्रिंग कानून के तहत ईडी ने आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। हाल ही ईडी अफसरों ने दिल्ली की एक फर्म की 64.70 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरा रैकेट 8 हजार करोड़ रुप से ज्यादा का है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY