जयपुर। शिष्या से दुष्कर्म केस में फंसे शनिधाम मंदिर के महंत दाती मदन महाराज से फिर दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस दाती महाराज के जवाब से संतुष्ठ नहीं दिख रही है। दाती महाराज भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दाती महाराज व उनके तीन भाइयों से बयान लिए थे। हर बार की तरह दाती महाराज दुष्कर्म नहीं करने के बयान दोहरा रहे हैं।
दाती महाराज ने यह भी कहा है कि पीड़िता ने केस करने से पहले पैसों की डिमांड नहीं की है और न ही केस में फंसाने की धमकी दी है। पुलिस ने दाती महाराज को सोमवार को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। दुष्कर्म के आरोपों को देखते हुए पुलिस अब दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट करवाएगी, साथ ही उनके मोबाइल की कॉल डिटेल को भी खंगालेगी।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में दाती महाराज और उनके भाइयों के अलग-अलग बयान हुए।
चारों के बयान विरोधाभाषी आ रहे हैं। दाती महाराज दुष्कर्म के दिन मंदिर में भंडारा की बात कह रहे हैं तो उनके भाई इससे इनकार कर रहे हैं। पीड़िता और दूसरे लड़कियों के आश्रम छोड़ने के कारणों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।