दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भारत और विदेशी छात्रों, अध्यापकों और छात्रों के माता-पिता के एक बड़े वर्ग के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा – 2.0’ के तहत बातचीत करेंगे। छात्रों, अध्यापकों और माता-पिता में न केवल इस खास कार्यक्रम में जोर-शोर से हिस्सा लेने की खुशी और उत्साह है, बल्कि वे सभी प्रधानमंत्री की मूल्यवान सलाह भी प्राप्त करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री भी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्र तनाव रहित वातावरण में परीक्षा दे और बेहतर परिणाम देने के लिए किसी भी तरह के दबाव में न आयें।
यह कार्यक्रम 11 बजे पूर्वाह्न प्रसारित किया जायेगा और इसके सफल प्रसारण के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसे दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जायेगा तथा अन्य टीवी चैनल भी इसका लाइव प्रसारण करेंगे। देशभर के विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले राजधानी पहुंच चुके हैं। इस वर्ष 24 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के कॉलेज छात्र भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। देश भर से आये 2000 छात्र, अध्यापक और माता-पिता तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा – 2.0’ में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के मद्देनजर इस वर्ष प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए 7 जनवरी से 17 जनवरी 2019 तक एक ऑन लाइन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसके जरिये कक्षा नौ से 12 के छात्रों, स्नातक और परास्नातक कॉलेज छात्रों, उनके माता-पिता और अध्यापकों को चुना गया था। प्रतिभागियों ने वेबसाइट-www.mygov.in के जरिये प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था।