Opposition
जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज सत्ता पक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पर सट्टे में शामिल होने के आरोप लगाने के बाद हुए हंगामे के कारण कार्यवाही में अवरोध जारी है। हंगामे को लेकर तीस ​मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित होने के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, उसे वापस तीस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सट्टे में शामिल होने और दलितों के साथ भेदभाव करने संबंधी आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
भाजपा के उप सचेतक मदन राठौड ने कहा कि मैंने वह वीडियो देखा है जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी तीन करोड़ रुपये के सट्टे के बारे में बातचीत कर रहें है। कांग्रेस सचेतक गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर लगे आरोपों को गलत बताये जाने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया। इस हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही तीस मिनट के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही फिर से शुरू होते ही हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोबारा तीस मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।
इसबीच नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अपने पर लगे सट्टे और दलितों के साथ किये भेदभाव के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका सट्टे की किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है मुझे उस विडियो की जानकारी भी नहीं है जिसकी बात भाजपा के सचेतक कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY