अजमेर. चीफ रीजनल ऑफिसर से परेशान बैंक कैशियर ने सुसाइड कर लिया। मौके से सुसाइड नोट मिला। अफसर मुझे बार-बार नौकरी से निकालने की धमकी देता है। मेरी अस्थियों को नियाग्रा फॉल्स या कनाडा के किसी वाॅटर फॉल में बहाया जाए। मामला अजमेर रविवार रात का है।
कोतवाली थाने के एसआई देवाराम के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड, अजय नगर निवासी भगवानदास मोची (63) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 26 साल का बेटा हिमांशु निरंकारी इंडियन ओवरसीज बैंक किशनगढ़ में कार्यरत है। वह 26 जून की शाम को अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। रात 8 बजे उसकी पत्नी ज्योति ने देखा तो फंदे पर लटक रहा था। पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा और हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मौके से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने चीफ रीजनल ऑफिसर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के छोटे साले आगरा निवासी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले एक साल से छुट्‌टी लेकर बैठे थे। उनके स्पाइन में इंजरी थी और इलाज चल रहा था। इसकी सूचना बैंक में दे रखी थी। पिछले कुछ दिनों से बैंक वाले प्रताड़ित कर रहे थे। लास्ट बार 20 जून के पास लेटर दिया कि जॉइन कर लें, वरना टर्मिनेट कर देंगे। उसके प्रेशर में सुसाइड कर लिया है।
-बैंक की हर ब्रांच पर रेड की जाए
चीफ रीजनल ऑफिसर एस.एन.पांडिया के प्रताड़ित करने के कारण सुसाइड करने की बात लिखी है। इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ा करप्शन चल रहा है। जो सीबीआई, ईडी और आरबीआई सभी की नजरों से दूर है। मैं अथॉरिटीज से गुजारिश करना चाहता हूं कि देशभर में बैंक की हर ब्रांच पर रेड की जाए, जिससे भ्रष्टाचार सामने आ सके।
जो करीब 30 हजार करोड़ से ज्यादा का है। जो लोगों के सामने आना ही चाहिए। इसमें एक भ्रष्टाचार 2013 में किशनगढ़ ब्रांच में भी 16 करोड़ का किया गया, जिसमें सिर्फ एक कर्मचारी पर कार्रवाई की गई और मामला 1.5 करोड़ में सेटल कर दिया। सीबीआई, ईडी और आरबीआई को कोई जानकारी नहीं की गई।

LEAVE A REPLY