– दीपावली पूर्व साफ-सफाई, रोशनी से संबंधित की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा
-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दीपावली त्यौहार से पहले की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को जयपुर शहर के चांदपोल, नाहरगढ़, किशनपोल, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, गोविन्द देवजी मंदिर, हवामहल, बडी चौपड़, रामंगज बाजार, रामगंज चौपड़ एवं घोड़ा निकास क्षेत्रों में जाकर साफ-सफाई एवं रोशनी से संबंधित की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम चांदपोल बाजार का निरीक्षण किया जहां पर स्थानीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। जयपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि बाजारों के बरामदों में अतिक्रमण की समस्या है जिसकी वजह से बाजारों में आने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि पॉलिसी के तहत अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। वर्षा के समय बरामदों में करंट आने की समस्या के बारे में अवगत कराया जिसे लेकर कलक्टर ने संबंधित अधिशाषी अभियंता को अभियान चलाकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने नाहरगढ़ बाजार का निरीक्षण किया जहां पर स्थानीय व्यापारियों ने अवगत कराया कि रोड पर क्षतिग्रस्त बिजली का पोल है जो कभी भी गिर सकता है जिस पर जिला कलक्टर ने पोल को हटाने के निर्देश दिये। गणगौरी बाजार में कचरे की समस्या का निस्तारण के लिये नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने गणगौरी बाजार का जब निरीक्षण कर रहे थे तब स्थानीय व्यापारियों ने अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा बोरडी के कुएं का रास्ते में कचरे के ढेर का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर कलक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को आज ही कचरे को हटाने के निर्देश दिये। जिस पर नगर निगम की टीम द्वारा आज ही मौके पर जाकर कचरे को हटा दिया गया है। जिला कलक्टर ने हवामहल बाजार में मेन रोड में हो रहे गड्ढों को ठीक करवाने के निर्देश दिये। इसी तरह घोड़ा निकास क्षेत्र में रोड की साईड को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहमम्द अबूब्रक, उपायुक्त नगर निगम हेरिटेज आशीष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY