सिरोही। दिव्यांग आधार नामांकन एवं सुद्धीकरण शिविर के समय पर शुरू नही होने से करीबन तीन घंटे तक दिव्यांग एवं उनके परिजन परेशान हुये । इसी दौरान पूर्व विधायक संयम लोढा को पंचायत समिति के बाहर होकर निकलते हुये देख दिव्यांग एवं उनके परिजनो ने उन्हे रोका और पंचायत समिति परिसर के सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के कार्यालय में कार्य शुरू नही होने की जानकारी दी । जब उन्होने स्वयं शिविर स्थल पहूॅचकर वहां देखा तो पता चला कि आईटी विभाग का कोई कर्मचारी उपस्थित नही था, ऐसे में लोढा ने इस तरह की लापरवाही एवं दिव्यांगों के परेशान होने की जानकारी जिला कलेक्टर संदेश नायक को दूरभाष पर दी । जिस पर उपखण्ड अधिकारी करीब साढे 11 बजे पंचायत समिति कार्यालय पहुॅचे और शिविर के संबंध मे पाया कि पंजीयन से संबंधित कार्य शुरू नही हुआ हैं ऐसे में उन्होने ब्लाॅक प्रोग्रामर मनिष खत्री को शिविर शुरू करने के निर्देश दिये तब जाकर करीबन 1 बजे मशीन अन्य जगह से लाकर शिविर शुरू किया गया।

पूर्व विधायक लोढा को दिव्यांगों और उनके परिजनों ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व भी उन्हे शिविर के नाम पर यहां पर बुलाया गया था और फिर करीबन तीन घंटे के पश्चात् यह कहकर भेज दिया था कि शिविर अगले सप्ताह होगा जिसकी उन्हे सूचना दी जायेगी । आज की सूचना पर वे फिर उपस्थित हुये लेकिन आज भी करीबन सवा 11 बजे चुके हैं और अभी तक सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के कार्यालय में कोई कर्मचारी उपस्थित नही हैं । लोढा ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुये कहा कि एक तरफ तो सरकार दिव्यांगों के लिए सुविधाएं बढाने का ढिढोरा पिटती हैं और धरातल पर उसका कोई असर दिखाई नही देता हैं । उन्होने कहा कि दिव्यांगो के मामले मे इस तरह की उदासीनता और लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। शिविर देर से शुरू होने की वजह से काफी संख्या में दिव्यांग यहां पर पहुॅचने से भारी भीड हो गई और घंटो अपने बारी का इंतजार करना पडा ।

LEAVE A REPLY