जयपुर। संस्कृति युवा संस्था एवं विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की ओर से कल 4 नवम्बर को जयपुर का सबसे बड़ा दिवाली मिलन समारोह स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली में सायं 7.00 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसमें 10 हजार से ज्यादा जयपुरवासीशिरकत करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी होगें ।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने बताया कि दिवाली मिलन समारोह में जयपुर शहर की 100 से अधिक सामाजिक, व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संस्थायें हिस्सा लेगीं। इस अवसर पर गौमाता का पूजन भी होगा । साथ ही लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देगें ।मिश्रा ने बताया कि कल गोपाष्टमी होने के कारण दिवाली मिलन समारोह में गौमाता का पूजन भी किया जायेगा।