कानपुर। शहर के जवाहर नगर में गुरुवार को घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फरहाने से बवाल हो गया। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची सीसामऊ थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ देर में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए। भीड़ ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों से पुलिस से की तीखी झड़प हुई। करीब एक घंटे तक बवाल चला। सीओ सीसामऊ ब्रह्म कुमार यादव का कहना है कि पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जवाहर नगर निवासी चंद्रपाल सिंह पेशे से ज्योतिषी हैं। गुरुवार को शरारतन दो मंजिला घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। मोहल्ले के लोगों ने चंद्रपाल के घर पर पाकिस्तान का झंडा देखा तो सीसामऊ थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और झंडा उतारकर कब्जे में ले लिया। साथ ही चंद्र पाल को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस बीच मामले की जानकारी कई संगठनों को हो गई। बजरंग दल जिला संयोजक आशीष गुप्ता, विहिप के जिला मंत्री सतीश गुप्ता, भाजपा प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी, डॉ. दिवाकर मिश्रा, मनोज पांडेय, रंजीत भदौरिया समेत सैकड़ों लोग सीसामऊ थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सीओ व एसओ ने उन्हें समझाने की कोशिश, लेकिन कोई शांत नहीं हुआ। पाकिस्तान का झंडा फहराने से गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई। उधर, थाने में जमा भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक घंटे के हंगामे के बीच बात पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंची। सीओ ने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तो लोग शांत हुए। देर रात चंद्रपाल के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के बाद लोग अपने घर चले गए।
चंद्रपाल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2008 में उसके हाउस और वाटर टैक्स बिल काफी ज्यादा आ गया था। इसके अलावा पड़ोसी अपना घर बनवा रहे थे तो चंद्रपाल के घर को भी नुकसान पहुंचा था। दो समस्याओं को लेकर चंद्रपाल परेशान थे। नगर निगम, जल संस्थान, केडीए में दर्जनों शिकायतें की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चंद्रपाल ने सीसामऊ थाने, व डीएम को पत्र लिखकर अपनी समस्या बताई। हाल में उसने ट्वीटर पर सीएम से शिकायत की फिर भी सुनवाई नहीं हुई। चंद्रपाल का कहना था कि जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो गुस्से में उसने पाकिस्तान का झंडा लगा दिया। अब सभी उसकी सुन रहे हैं।

LEAVE A REPLY