चेन्नई। द्रमुक ने आज केंद्र के नोटबंदी के खिलाफ आठ नवंबर को प्रस्तावित प्रदर्शन को बारिश प्रभावित आठ जिलो में मुलतवी कर दिया है। कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक ने पूर्व में घोषणा की थी कि वह नोटबंदी की पहली वर्षगांठ को ‘‘काले दिवस’’ के तौर पर मनायेगी और तमिलनाडु में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। द्रमुक की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि चेन्नई, कांचीपुरम, तिरूवल्लूर, नागापट्टिनम, कुड्डालोर, तिरूवरूर, तिरूवन्नामलाई और वेल्लौर जिलों में प्रदर्शन को टाला गया है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता यहां राहत कार्य में लगे हुये हैं। इसमें कहा गया कि इन जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिये काली शर्ट पहननी चाहिये। इससे पहले द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता काली शर्ट पहनेंगे और आठ नवंबर को ‘‘कारूप्प धिनम’’ (काला दिवस) के तौर पर मनायेंगे। इस दौरान प्रदर्शन भी किया जायेगा।