नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण जनित धुंध के संकट से घिरी दिल्ली को इस समस्या से मुक्त कराने में भाजपा और कांग्रेस पर परस्पर सहयोग करने के बजाय राजनीति करने का आरोप लगाया है। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस इस समस्या के लिये दिल्ली वालों को जिम्मेदार ठहरा कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुये राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री राय ने कहा कि प्रदूषण जनित धुंध की चपेट में अकेली दिल्ली ही नहीं घिरी है। इसका दायरा उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लेकर समूचे पंजाब और हरियाणा सहित पाकिस्तान के लाहौर तक फैला है। राय ने कहा कि ऐसे में यह समस्या सिर्फ दिल्ली की न होकर अन्य पड़ोसी राज्यों की सामूहिक समस्या है।
भाजपा शासित हरियाणा और कांग्रेस शासित पंजाब में पराली जलाने पर रोक न लगना इसकी मूल वजह है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हरियाणा और पंजाब सरकार को दिल्ली सरकार के साथ समन्वय कायम कर इस समस्या से निपटना चाहिये। जबकि हो यह रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस संकट के समन्वित समाधान के लिये पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन साझा कार्रवायी होना तो दूर, कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार मौन है, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री दिल्ली में नहीं है। ऐसे में आप सभी संबद्ध राज्य सरकारों, केन्द्र सरकार और भाजपा तथा कांग्रेस से अपील करती है कि इस समस्या के समाधान की दिशा में राजनीति छोड़कर मिलकर प्रयास करें।