Do not threaten Stan and Morkel, Ishant needs to do well: Prasad

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि ईशांत शर्मा को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय आक्रमण की अगुवाई करनी होगी क्योंकि अभी तक उसने अपनी पूरी प्रतिभा की बानगी पेश नहीं की है ।भारत ने पांच जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये ईशांत, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमरा के रूप में पांच तेज गेंदबाजों को चुना है । इन सभी में ईशांत सबसे अनुभवी है लेकिन अंतिम एकादश में उनका स्थान पक्का नहीं है ।दस साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ईशांत 79 टेस्ट खेलकर 226 विकेट ले चुके हैं ।

प्रसाद ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ ईशांत एक दशक से खेल रहा है और अब उसे आक्रमण की अगुवाई करनी चाहिये । पता नहीं क्या मसला है । उसके पास कद , रफ्तार और आक्रामकता है लेकिन वह अपनी प्रतिभा पूरी तरह से नहीं दिखा सका है । उसे वह भूमिका निभानी चाहिये जो जवागल श्रीनाथ , जहीर खान या कपिल देव ने अपने दौर में निभाई थी। ’’ दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये चुने गए भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि विविधता की कमी नहीं है लेकिन देखना यह है कि वे हालात के अनुकूल खुद को कैसे ढालते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ सभी एक दूसरे से अलग है । अब इतना अधिक क्रिकेट हो रहा है कि दक्षिण अफ्रीका की पिचें वैसी नहीं रह गई है जो 10 . 15 साल पहले हुआ करती थी । अतिरिक्त उछाल का हालांकि तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा लेकिन देखना यह है कि भारतीय गेंदबाज हालात के अनुकूल खुद को कैसे ढालते हैं ।’’

LEAVE A REPLY