Die
जयपुर। इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने बरकत नगर स्थित घटी मारपीट की घटना में पीड़ित डॉक्टर को न्याय दिये जाने और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ तन्मय ने कहा कि जनता द्वारा कानून हाथ मे लेना और अपराध करना अत्यन्त खतरनाक है। यदि डॉक्टर या कोई भी प्रोफेशनल कोई गलती करता है तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए किन्तु यदि जनता और समाज खुद न्यायाधीश बन कर फैसला करने लगे तो यह दुखद है। उन्होंने कहा कि वोटों की लालची पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ऐसे में अपराधियों को बचाने के लिए बाजार बंद करा रही है या उल्टा पीड़ित के विरुद्ध लोगो को भड़का कर असवैधानिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।इससे भी गलत संदेश जा रहा है। पुलिस द्वारा घटना के 2 दिन बाद भी कार्यवाही नही करना आश्चर्य जनक है।

LEAVE A REPLY