डॉक्टर्स डे अवार्ड सेरेमनी आयोजित उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डॉक्टर्स का सम्मान किया गया

जयपुर। जयपुर के बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में रविवार को डॉक्टर्स डे अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई। इस अवसर पर 12 अलग-अलग कैटेगिरी में 100 चिकित्सकों को अवार्ड प्रदान किए गए।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि चिकित्सक इंसान को दूसरा जन्म देते हैं। चिकित्सक मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर होना सिर्फ व्यवसाय नहीं है, यह एक चुनौतीपूर्ण कर्तव्य है। चिकित्सक आम जन को बीमारियों से मुक्त रखने के लिए लगातार शोध करते हैं। इससे लोगों को काफी फायदा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सस्ती दर पर लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगों को काफी फायदा पहुंचा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला ने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान माना जाता है। हर चिकित्सक को प्रयास करना चाहिए कि गरीबों का इलाज समय पर हो। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से गहरा संबंध है। अगर लोग अपने आस-पास सफाई रखेंगे तो स्वस्थ रहेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पद्म भूषण डॉ. शिव सरीन ने कहा कि चिकित्सकों को अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ अधिकारों पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों को ज्यादा स्वायत्ता दिए जाने की वकालत की। उन्होंने स्वास्थ्य का सकारात्मक माहौल तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. जगदीश मोदी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. बीसी रॉय का जन्मदिवस 1 जुलाई प्रतिवर्ष डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। भारत रत्न प्राप्त रॉय नामी चिकित्सक, समाजसेवी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे।समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ. एसएस अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सक का कर्तव्य बीमार व्यक्ति का इलाज करना होता है, साथ ही व्यक्ति के स्वास्थ्य के जिम्मेदारी भी उस पर ही होती है। चिकित्सक हर स्थिति में अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करता है। वह हमेशा अपना कर्तव्य निर्वहन कर सबको जीवन प्रदान करता है।

कार्यक्रम में 100 चिकित्सकों को इन 12 अलग-अलग कैटेगिरी में अवार्ड प्रदान किए गए- उत्कृष्ट सेवा के लिए सीनियर डॉक्टर्स के लिए अवार्ड, यंग मेडिकल अचीवर अवार्ड, रूरल मेडिकल हेल्थ सर्विस अवार्ड, एक्सीलेंस इन मेडिकल एजुकेशन रिसर्च, अरबन मेडिकल हेल्थ सर्विस अवार्ड, एक्सीलेंस इन मेडिकल एजुकेशन मैनेजमेंट, एक्सीलेंस इन फील्ड ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, एक्सीलेंस इन प्राइवेट मेडिकल सर्विस, बेस्ट डॉक्टर इन डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सर्विस सेंटर, एक्सीलेंस इन स्टेट हेल्थ केयर मैनेजमेंट, मेडिको लीडरशिप अवार्ड और एक्स्ट्रा आर्डिनरी परफॉर्मेंस इन स्पेसिफिक मेडिकल फील्ड।

LEAVE A REPLY