जयपुर। पुलिस दूरसंचार द्वारा महाराणा प्रताप बटालियन, आरएसी प्रतापगढ़ में कॉनिस्टेबल ऑपरेटर पद के लिए शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, चरित्र वेरिफिकेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कार्यालय संचित निरीक्षक, पुलिस दूरसंचार लाईन, घाटगेट आगरा रोड पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार मोहन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सफल अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट ६६६.स्रङ्म’्रूी.१ं्नं२३ँंल्ल.ॅङ्म५.्रल्ल पर अपलोड कर दी गई है। निर्धारित दिनांक को उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नाम चयन सूची से पृथक कर दियें जाएंगे।