Donald Trump

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सात मुस्लिम देशों के प्रवासियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं अमरीकी प्रशासन ने इस आदेश की पालना में कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है। वीजा अवधि खत्म होने के बाद अमरीका में रह रहे प्रतिबंधित देशों के नागरिकों की धरपकड़ भी तेज कर दी है, साथ ही इस फैसले के सात दिन के भीतर अब तक इन देशों के एक लाख से अधिक लोगों के वीजा रद्द कर दिए हैं अमरीकी प्रशासन ने। अमरीकी सरकार के अटॉर्नी ने अलेक्जेंड्रिया फेडरल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान इस बारे में रिपोर्ट दी है। 27 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प ने सात मुस्लिम देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन को लेकर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास किया था। तभी से इस आदेश का विरोध भी हो रहा है।

LEAVE A REPLY