Donald Trump

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव में जो वादे किए थे, उनमें फैसले लेने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की स्वास्थ्य संंबंधी योनजा को रद्द कर दिया था, वहीं अब ट्रम्प ने एशिया के साथ हुई ट्रेड डील ट्रांस पैसिफि क पार्टनशिप (टीपीपी) से अमरीका को हटा लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। बराक ओबामा की विदेश नीति को ट्रम्प का यह पहला झटका है। ट्रम्प ने इस ट्रेड डील से अमरीका को बाहर करके राष्ट्रपति चुनाव में किया गया अपना वादा भी पूरा कर दिया है। उनका तब कहा था कि एशिया की यह डील अमरीका, उसके इम्प्लॉइज और मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर के लिए ठीक नहीं है और नुकसानदायक सौदा है। ट्रम्प ने इस फैसले पर कहा कि यह अमेरिकन वर्कर्स के लिए बहुत अच्छा वक्त है। वहीं रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैकेन ने ट्रंप के इस फैसले को गलत बताया है। ट्रम्प का एच.1बी वीजा पर भी कडा रुख है। वह इसे और कडा करना चाहते हैं, ताकि अमरीकी लोगों पर रोजगार संकट नहीं पड़े और बाहरी देशों के लोगों की आवाजाही पर रोक लगे।

 

LEAVE A REPLY