-बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र के समर्थन में जनसभा में मंच पर आते ही उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का स्वागत
टोंक. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में दूनी में आयोजित जनसभा में मंच पर आते ही उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का स्वागत करते बीजेपी पदाधिकारी। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि यह उपचुनाव राजस्थान को आगे बढ़ाने का चुनाव है। आप राजेंद्र गुर्जर को जिताकर भेजो, मैं काम की गारंटी लेती हूं। बिजली, पानी, सड़कों की व्यवस्था बेहतर होगी। बीजेपी सातों सीटें जीतेगी। कांग्रेस तो आपस की लड़ाई में ही खत्म हो जाएगी। बीजेपी प्रत्याशी की सभा में दूनी तहसील मुख्यालय आई उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत और अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार खजाना खाली कर छोड़ गई थी। डबल इंजन की सरकार राजस्थान के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। घर-घर पानी, सड़क, चिकित्सा की होगी। विकास की गंगा बहेगी। सभा में पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम चौधरी सहित पांच कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा ज्वॉइन की। उन्होंने कहा, उपचुनाव साधारण चुनाव नहीं हैं बल्कि अग्रणी विकसित राजस्थान को आगे बढ़ने का चुनाव है। भाजपा आम कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बना देती है। भजनलाल सरकार एम.ओ.यू. अब धरातल पर उतरेगा। देवली-उनियारा की जनता को एक बार फिर नेता चुनने का मौका मिला है, इससे कड़ी से कड़ी जुड़ेगी जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने विशाल जनसभा में कहा कि देवली उनियारा का विधानसभा उपचुनाव सर्वाधिक मतों से जीतेंगे। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी का विधायक नहीं होते हुए भी देवली-उनियारा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के काम स्वीकृत हुए हैं। नगरफोर्ट-दूनी के बीच 400 केवी विद्युत स्टेशन बनाया जाएगा। प्रदेश में पेयजल समस्या का संकट समाप्त होगा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा, राजस्थान में आने वाले 2 साल में विद्युत समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। किसानों को 2027 तक दिन के समय फसलों की सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी। सभा को बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता, जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, आवां सरपंच दिव्यांश भारद्वाज, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, बारां- अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा, युवा नेता सुशील बनवारी लाल जाट, शिवजी लाल चौधरी आदि मौजूद थे। सभा के बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बीजेपी कार्यालय का उद्घघाटन किया। बाजार में रोड़ शो भी किया। दूनी में आयोजित जनसभा में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व नगर पालिका उनियारा के चेयरमैन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व प्रधान समेत पांच कांग्रेसियों को भाजपा ज्वॉइन कराई। बीजेपी ज्वॉइन करने वालों में काशीराम चौधरी (पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष), महेंद्र सिंह राणावत (पूर्व चेयरमैन नगरपालिका उनियारा), सोनम गोलेछा (पूर्व प्रधान पंचायत समिति उनियारा), हरकचंद गोलेछा (पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उनियारा), विजेंद्र सिंह राणावत (कांग्रेस नेता व सरपंच डाबर) शामिल हैं। आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि आवां में प्रसिद्ध जैन तीर्थ सुदर्शनोदय अतिशय क्षेत्र है। जहां पूरे देश से जैन श्रद्धालु आते हैं। वहां जाने के लिए पीडब्लूडी की करीब 400 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त है। भारद्वाज ने इस सड़क को डबल चौड़ाई की सीसी सड़क बनाने, दूणजा माता और राजकलेश्वर मंदिर के विकास करवाने का अनुरोध किया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंच से कहा कि अभी आचार संहिता लगी हैं, इसलिए अभी घोषणा नहीं कर सकती हूं लेकिन सरपंच भारद्वाज की इन मांगों को पूरा किया जाएगा।
- अजब गजब
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- टोंक
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान