जयपुर । बाबा हरिश चन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालु गंगा और गलता से लाये जल से शिवलिंग का अभिषेक एवं अर्चना करेगेें। आयोजन समिति के संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि कांवड यात्रा प्रातः 7 बजे गलता से शुरू होकर सूरजपोल, रामगंज बाजार, बडी चैपड होते हुए चैडा रास्ता स्थित द्वारकाधीष मंदिर प्रातः 9 बजे पहुचेंगी। तत्पश्चात् चैडा रास्ते से 1100 महिलायें पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल की अगुवाई में कलश लेकर बैण्ड बाजों और लवाजमों के साथ, काॅवड यात्रा में शामिल होगी ।

द्वारकाधीष मंदिर पर विभिन्न मंदिरों के सन्त-महन्त, सामाजिक, व्यापारिक व राजनैतिक बन्धुओं द्वारा  कावड कलष यात्रा का स्वागत किया जायेगा तत्पष्चात कावड व कलश यात्रा त्रिपोलिया बाजार, छोटी चैपड, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, इन्दिरा बाजार होते हुए बाबा हरिशचन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर पहुचेगीं। यात्रा में सभी महिलाएॅ गंगा जल व गलता तीर्थ केे मिश्रित जल के कलश लेकर चलेगी। काॅवड यात्रियों द्वारा लाये जल और कलशों के जल से डबल शंकर महादेव का अभिषेक किया जायेगा । अभिषेक के पष्चात डबल शंकर की झाॅंकी सजाई जायेगी और पूजा-अर्चना की जायेगी।  जयपुर के अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होगें।

LEAVE A REPLY