Rajasthan-high-court
Gem Businessman Vimal Chand Surana
– अरबों रुपए की है सुराणा परिवार की सम्पत्ति, कई मकान, दुकान और फार्म हाउस है इस परिवार को लेकर। विमल सुराणा परिवार को छोड़कर रह रहे हैं दूसरे घर में .
जयपुर। जयपुर के रत्न कारोबारी विमल चन्द सुराणा परिवार में सम्पत्ति विवाद को लेकर पारिवारिक विवाद कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया है। इस सम्पत्ति विवाद के चलते विमल सुराणा पहले से ही घर से अलग रह रहे हैं। बेटी शुभा और पत्नी अनिता सुराणा पहले ही विमल सुराणा पर घरेलू नौकरानी रही एक युवती के साथ रहने और उस युवती के बहकावे में आकर विमल सुराणा द्वारा सम्पत्तियां दूसरों के नाम करने का आरोप लगा चुकी है। इन्हीं विवादों के बीच विमल सुराणा की बेटी शुभा सुराणा ने कलह का कारण बनी सम्पत्ति में हिस्सा मांगा है।
विमल सुराणा की सम्पत्ति में हिस्सा लेने के लिए शुभा ने अपर जिला व सत्र न्यायालय जयपुर में सम्पत्ति विभाजन का दावा ठोक दिया है। शुभा ने विमल सुराणा के साथ मां अनिता सुराणा, बहन श्रद्धा को भी पार्टी बनाया है। अनिता और श्रद्धा के सम्मन तामील हो चुके है। लेकिन पिता विमल सुराणा के सम्मन तामील नहीं होने पर कोर्ट ने इस संबंध में अखबारों में इश्तहार चस्पा करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट को यह आदेश इसलिए देने पड़े कि शुभा सुराणा ने जो पत्ते विमल सुराणा के दिए थे, वहां सुराणा नहीं मिले। उन पत्तों पर रहने वाली विनोद कंवर राठौड़ और जगदीश सैनी ने कोर्ट में आकर जवाब दिया है कि विमल सुराणा यहां नहीं रहते है। उनके घर पर गलत नोटिस चस्पा किए गए हैं। इस पर कोर्ट ने विमल सुराणा के सम्मन तामील करवाने के नोटिस अखबार में छपवाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि विमल सुराणा सम्पत्ति विवाद के चलते अपने घर से दूर रहते हैं।

LEAVE A REPLY