जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के दोनो तरफ बसी काॅलोनियों को रास्ते दिलाये जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन जन अधिकारों की प्राप्ति के लिये किये जा रहे कांग्रेस के चेतावनी मार्च के तहत आरपीए रोड़ की हंस वाटिका, राजीव नगर, डेजर्ट काॅलोनियों में वहां के स्थानीय और सैकड़ो नागरिको और महिलाओं के साथ पैदल मार्च किया।
इस दौरान मौके पर उपस्थित टाटा कंसलटेन्सी और जेडीए के अधिकारियों को खाचरियावास ने चेतावनी देते हुये कहा कि वे नाले के दोनो तरफ बसी काॅलोनियों को परेशान करना बंद करें, गन्दे पानी की निकासी, पीने के पानी व्यवस्था, आने-जाने के लिये पुलिया का निर्माण शुरू कर,ें सीवरेज की टुटी हुई लाईनों को ठीक करने तथा हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित एलाईमेन्ट में यदि कोई भी बदलाव करने की कोशिश कि तो उस अधिकारी ने तो उस अधिकारी जेल जाने के लिये तैयार रहना चाहिए।
खाचरियावास ने चेतावनी मार्च के दौरान नागरिकों की सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि द्रव्यवती प्रोजेक्ट में टाटा कन्सल्टेन्सी को कानून कायदो को ताक में रखकर विशेष सहायता करने का काम राज्य की भाजपा सरकार कर रही है। द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट में विशेष प्रावधानों के तहत टाटा कंसल्टेन्सी को गैर कानूनी तरीके से लाभ दिया जा रहा है जिसमे ंभारी भ्रष्टाचार हो रहा है। राज्य में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट में हुये भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच करवाकर टाटा कंसल्टेन्सी को फायदा पहुंचाने वाले अधिकारियों और नेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी. आज आरपीए रोड़ स्थित महादेव नगर-डेजर्ट काॅलोनी में हुये चेतावनी मार्च में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, ब्लाॅक अध्यक्ष-मनोज मुदगल, वार्ड अध्यक्ष-विष्णु बयानी, स्थानीय नेता-रंजना मेनानी, कमला जांगिड़, फियाज खान, जितेन्द्र सिंह चैहान, सुमेर सिंह तंवर, विक्रम सिंह शेखावत, विकास शर्मा, रूपेन्द्र गुर्जर, गुलाब सिंह सिसोदिया, रमीज राजा, भवानी सिंह राठौड़, मेघसिंह कुशवाह, सुरजपाल सिंह, आर.एस.जुलिया, धीरज कुमार धानका, धन सिंह परिहार, भगवान मंत्री, रघुवीर सिंह राठौड़, दीपक जोशी, वेदप्रकाश शर्मा, लालटून भाई, गणपतलाल, महेश सोनी, विजय सिंह सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।