Arrested

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की है। ऐसा संदेह है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मादक पदार्थ के अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना है।

पुलिस ने आज बताया कि 10 जनवरी को विशेष प्रकोष्ठ ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया । आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रियाज और फरीद से हेरोइन ली, उन्होंने यह नशीला पदार्थ अनवार उर्फ मामा से लिया था। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के नक्सल प्रभावित इलाकों में अफीम की अवैध खेती होती है।

विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली और अन्य स्थानों पर पुलिस की टीमों को भेजा गया और आखिरकार अनवार के बरेली के फरीदपुर में होने का पता चला।
पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को पुलिस टीम ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY