जयपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश में इस सप्ताह विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने रिकॉर्ड 58 करोड़ रुपये से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। वहीं पिछले एक महीने में एजेंसियों ने 170 करोड़ रु की कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें पिछले एक सप्ताह में चार करोड़ 41 लाख रुपये कैश, ड्रग्स लगभग 20 करोड़ रुपये, शराब 5 करोड़ 59 लाख रुपये और सोना- चांदी 9.5 करोड़ रुपये की जब्ती की गयी है जबकि फ्रीबीज 18.69 करोड़ के जब्ती की गयी है। गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश 64 करोड़ रुपये की मादक सामग्री और 17.40 करोड़ रुपये की शराब, सोना चांदी 32.5 करोड़ और फ्रीबीज 31 करोड़ रुपये से ज्यादा के है।
– 26 लाख की शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार, ट्रक जब्त
झिराना थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक से 25 लाख 92 हजार रुपए की 300 कॉर्टन अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। एसपी राजर्षि राज ने बताया कि यह कार्रवाई ASP आदर्श चौधरी, आरपीएस (प्रो.) कार्यवाहक वृत्ताधिकारी पीपलू रवि शर्मा नेतृत्व में की है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बोरखण्डी रूट पर चेकिंग के दौरान आरोपी देवेन्द्र खटीक निवासी भीलवाड़ा के कब्जे से 25 लाख 92 हजार रुपए की 200 कॉर्टन व्हिस्की और 100 कार्टन वोदका जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी राजर्षि राज ने बताया कि शराब से भरा यह ट्रक केकड़ी जा रहा था। ट्रक ड्राइवर से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि यह ट्रक झिलाई से केकड़ी जा रहा था। यह किसका माल था। केकड़ी में कहां स्टॉक दिया जाने वाला था। यह सब आगे जांच में सामने आएगा। पुलिस ने 6 गांवों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 भट्टियां नष्ट की हैं। साथ ही 2420 लीटर वाश और 20 भट्टियां उपकरण सहित नष्ट की गई। कार्रवाई में आबकारी टीम भी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY