लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में रईसजादों के नशे में वाहन चलाते हुए हिट एण्ड रन का केस सामने आया है। इसमें फुटपाथ पर सोते दस जनों को रईसजादों ने कार से रौंद डाला, जिनमें से पांच की मौत हो गई और पांच गंभीर हालात में है। लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में विधायक निवास के सामने बने रैनबसेरे में शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत रईसजादों ने वहां सो रहे लोगों को रौंद दिया था। मौके पर ही तीन की मौत हो गई और दो की मौत इलाज के दौरान हुई। रोज कमाकर खाने वाले इन गरीबों की चीख सुनकर आसपास की झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने भाग रहे रईसजादों को पकड़ा। लोगों ने कार में सवार गोमतीनगर के रहने वाले आयुष रावत और निखिल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आयुष समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अशोक रावत का और निखिल शहर के एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों भयंकर नशे में थे। दोनों एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और शराब पी रखी थी। कार आयुष चला रहा था।