जयपुर। तुर्की के अंताल्या शहर में 17 अप्रैल से आयोजित तीरंदाजी विश्व कप-2022 प्रतियोगिता के स्टेज फर्स्ट में राजस्थान पुलिस के प्रोबेशनर आरपीएस रजत चौहान ने कंपाउंड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजी टीम ने फाइनल में फ्रांस की टीम को पराजित कर इस टूर्नामेंट का पहला गोल्ड मेडल जीता है। जिसमें भारतीय तीरंदाजी टीम के खिलाड़ी रजत चौहान का अहम योगदान रहा है। राजस्थान पुलिस के डीजीपी एम एल लाठर एवं राजस्थान आर्म्ड बटालियन्स के एडीजी एवं मुख्य खेल अधिकारी जंगा श्री निवास राव ने राजस्थान पुलिस के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को विश्व पटल पर किए गए उल्लेखनीय खेल प्रदर्शन पर शुभकामनाएं प्रेषित कर विश्वास जताया है कि भविष्य में भी खेल जगत में इसी तरह विभाग का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बधाई संदेश देकर भी आरपीएस रजत चौहान को शुभकामना व्यक्त की है। मुख्य खेल अधिकारी एडीजी जंगा ने बताया कि तुर्की में आयोजित
इस प्रतियोगिता में रजत चौहान ने भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कंपाउंड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विश्व पटल पर राजस्थान पुलिस का नाम गौरवान्वित किया है। आरपीएस रजत वर्तमान में पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के नियंत्रण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
- कर्मचारी संघ
- कल्चरल
- खबरों की खबर
- खाना खजाना
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- स्पोर्ट्स