किसानों की कर्जा माफी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष से किसान मुलाकात करेंगे
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निवास पर रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किसान लोक मिलन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के किसान प्रतिनिधि और कांग्रेसजन नेता प्रतिपक्ष को जहां किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने एवं काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर सदन में 54 घंटे लंबा धरना देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। वहीं, किसानों सहित युवाओं और आम अवाम के अन्य मुद्दों पर गांव-ढाणी तक पहुंच जनजागरण के लिए संकल्प व्यक्त करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों की ओर से दिये 54 घंटे लंबे धरने में सरकार का रवैया बहुत गैर-जिम्मेदार रहा है। मुख्यमंत्री किसानों का कर्जा माफी जैसी अहम मांग की अनदेखी कर सदन से लगातार अनुपस्थित रहीं। सरकार ने किसानों की मांगों पर कोई निर्णय किये बिना ही सदन से पलायन कर दिया। इसलिए कांग्रेस अब प्रदेश की गांव-ढाणी में जाकर राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी सिलसिले में लोगों की भावना के अनुरूप रविवार को किसान लोक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि आगामी जनसंघर्ष की नींव रखी जा सके।