जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से होने वाली कठिनाई को देखते हुए शनिवार से होने वाली डीजे सवर्ग भर्ती-2017 को स्थगित कर दिया है। अदालत ने हाईकोर्ट प्रशासन को कहा है कि वह राज्य सरकार से वार्ता कर परीक्षा की नई तिथि घोषित करे। न्यायाधीश एसपी शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश गजेन्द्रसिंह व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में अधिवक्ता अमित रत्नावत ने अदालत को बताया कि शनिवार से शुरू होने वाली डीजे भर्ती में याचिकाकर्ताओं का परीक्षा केन्द्र रामबाग सर्किल स्थित सुबोध कॉलेज में आया है।
शनिवार को ही पीएम मोदी की शहर में सभा है, जिसमें आने वाली बसों की पार्किंग कॉलेज में की जाएगी। इसके अलावा दिनभर ट्रैफिक डायवर्ट भी रहेगा। ट्रैफिक जाम की स्थिति होने के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं राज्य सरकार की ओर से एएजी जीएस गिल ने कहा कि कॉलेज को पार्किंग में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही डीसीपी ट्रैफिक ने परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। इस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि दो दिन होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा में में करीब एक हजार सात सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से करीब एक हजार तीन सौ अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र सुबोध कॉलेज में है।