पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का जिम्बाब्वे के खिलाफ कल से यहां शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।डुप्लेसिस ने अक्तूबर में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पीठ में दर्द उभर आने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने कहा कि वह अब भी कुछ असहज महसूस कर रहे हैं और पूरी तरह फिट होने पर ही खेलेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों का कहना है कि अगर पीठ में अब भी दर्द है तो यह थोड़ा खतरनाक हो सकता है और इसलिए हम देख रहे हैं कि आज स्थिति कैसी रहती है। पिछले सप्ताह मैंने कहा था कि मेरी खेलने की संभावना 80-20 है अब यह लगभग 60-40 हो गयी है। ’’ एक साल से भी अधिक समय बाद वापसी करने वाले डेल स्टेन का भी खेलना संदिग्ध है और डुप्लेसिस ने कहा कि वह इस तेज गेंदबाज की वापसी में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक डेल का सवाल है तो हम उसे 100 प्रतिशत फिट चाहते हैं। अगर हमें लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है तो उसके पास भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट होने के लिये अभी काफी समय है। ’’ डुप्लेसिस ने कहा कि अगर वह नहीं खेलते हैं तो कार्यवाहक कप्तान चुना जाएगा। उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया लेकिन ऐसी स्थिति में एबी डिविलयर्स या फिर सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। डिविलियर्स ने जनवरी 2016 में जब अपना आखिरी टेस्ट खेला था तब वह कप्तान थे जबकि एल्गर ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी।