विधिक माप विज्ञान टीम ने विनायक धर्म कांटे पर की कार्रवाई, जांच के दौरान मशीन से वास्तविक वजन को कम या ज्यादा तोला जा रहा था, मशीन पर गुप्त कोड के माध्यम से कम या ज्यादा वजन तोले जाने का विकल्प मिला.
जयपुर, 24 जनवरी। जयपुर शहर में महिंद्रा सेज के पास स्थित श्री विनायक धर्म कांटे की शिकायतें विधिक माप विज्ञान टीम को लगातार मिल रही थी जिस पर टीम शुक्रवार को धर्म कांटे की जांच करने पहुंची जहां पर गम्भीर अनियमितता पाए जाने पर धर्म कांटे के मालिक एवं कांटे की मशीन के निर्माता एवं सप्लायर को नोटिस जारी कर फर्म के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
विधिक माप विज्ञान की टीम जब धर्मकांटे की जांच करने पहुंची तो वहां पर मशीन में गुप्त कोड मिला जिससे वस्तु के वास्तविक वजन को कम या ज्यादा की पर्ची जारी किए जाने का विकल्प मिला जिस पर टीम द्वारा फर्म के मालिक को नोटिस जारी किया गया है।
धर्म कांटे की मशीन पर सत्यापन प्लेट भी नहीं मिली
विधिक माप विज्ञान टीम को धर्म कांटे की जांच के दौरान सत्यापन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन, कांटे की मशीन पर सत्यापन प्लेट एवं बांट सत्यापन सील भी नहीं मिली जिस पर टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।