JIO

नई दिल्ली। आप रिलायंस जियो के ग्राहक है और जियो सिम से अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का भरपूर लाभ रहे तो सावधान। आपकी सिम पर मिल रहे इस ऑफर पर कभी ब्रेक लग सकता है और सिम ब्लॉक हो सकती है। इसकी वजह कोई ओर नहीं आपकी लापरवाही ही बनेगी। टेलीकॉम रेगुलेशन के अनुसार जियो की इस सिम का इस्तेमाल आप तब तक नहीं कर सकते जब तक कि उस सिम का ई-केवाईसी नहीं होगी। इसके पीछे एक कारण यह भी सामने आया है कि अब तक फ्री के ऑफर के तहत कई ग्राहकों ने दूसरे के नाम और पते पर सिम कार्ड ले रखे हैं। इन सिम कार्ड का अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है। वैसे जियो अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए ई-केवाईसी कराने के लिए सूचित कर रहा है। फिर भी यदि आपने दूसरे के नाम सिम ले रखी है और उसका ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इसके लिए आपको टेली वेरिफिकेशन कराना होगा। इस संबंध में बस आपको 1977 पर कॉल करना होगा। ई-केवाईसी कराने के मामले में लापरवाही बरती तो आपका सिम कार्ड बंद हो सकता। रिचार्ज कराने के उपरांत भी आपकी सिम चालू नहीं होगी। ऐसे में ई-केवाईसी कराना नहीं भूले और यह प्रक्रिया अपनाते हुए निश्ंिचत होकर जियो ऑफर का लाभ लें।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY