जयपुर। देश में बुधवार पौने एक बजे भूकम्प के झटके आए। इससे लोगों में हडकम्प मच गया। भूकम्प के झटकों से राजस्थान, दिल्ली, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत सहम गया। भूकम्प के झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए। कर्मचारी भी सीट छोड़कर कार्यालय के बाहर खड़े हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक, बारह बजे पचास मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। दो से पांच सैकण्ड तक झटके आए। जयपुर में शासन सचिवालय, शिक्षा संकुल व दूसरे कार्यालयों में कर्मी बाहर भाग गए। बाजारों में भी दुकानें छोड़कर बाहर आ गए। लोग घरों से निकल आए। यहीं नहीं स्कूल-कॉलेजों में भी छात्र बाहर आ गए। भूकम्प का केन्द्र अफगानिस्तान का हिन्दुकश क्षेत्र है। पाकिस्तान व अफगानिस्तान में भी भूकम्प के झटके आए हैं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।