False complaint

अजमेर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को जान से मारने संंबंधी धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में अजमेर पुलिस को सफलता मिल गई है। धमकी देने वाले को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला सैय्यद अतहर अब्बास काजमी है, जिसने अपने भाई व भाभी को फंसाने के फेर में उनके नाम से शिक्षामंत्री देवनानी को धमकी भरा पत्र लिखा था। काजमी सरकारी कर्मचारी है और वह पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में सहायक लेखा अधिकारी है। पुलिस अधीक्षक नितिनदीप के मुताबिक, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को कुछ दिनों पहले एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें यह कहते हुए देख लेने व जान से मारने की धमकी दी थी कि तुमने अजमेर में मुगल बादशाह अकबर द्वारा बनाए किले का नाम बदला है। इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। पत्र में तरन्नुम चिश्ती का ना था। पडताल करते हुए पुलिस तरन्नुम के घर पहुंची तो शिक्षामंत्री को धमकी भरा पत्र भेजने से साफ इंकार किया। उसने यह भी बताया कि उनके और आरोपी काजमी के बीच सम्पत्ति विवाद चल रहा है। इस वजह से वह हमसे ईष्र्या रखता है और मुझे और मेरे पति को फंसाने और नौकरी छुड़वाने के लिए जतन करता रहता है। वह पहले भी ऐसे पत्र उसके नाम से भेजकर उन्हें फंसाने की साजिश करता रहा है। काजमी से पूछताछ की तो उसने भाई-भाभी को फंसाने के चक्कर में धमकी भरा पत्र लिखने की बात कबूल ली है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY