जयपुर। पांच फीसदी आरक्षण को लेकर आंदोलित गुर्जर समाज का गत आठ दिन से चल रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने आज आरक्षण आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। बैंसला ने राज्य सरकार की ड्राफ्ट कमेटी के अध्ययन के बाद आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह आज सवाई माधोपुर स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार की ड्राफ्ट कमेटी का पत्र बैंसला को सौंपा। सीएम अशोक गहलोत ने बैंसला से मोबाइल पर बात की और गुर्जर आरक्षण के लिए हरसंभव मदद की बात कही।
आंदोलन समाप्ति की घोषणा के बाद कर्नल बैंसला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे सरकार के भरोसे पर आरक्षण आंदोलन समाप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर समेत पांच जातियों को पांच फीसदी आरक्षण का भरोसा दिया है।
ड्राफ्ट कमेटी का पत्र के बाद यह फैसला किया है। बैंसला ने कहा आठ दिन के आंदोलन के दौरान जनता को जो असुविधा हुई है, उसके लिए जनता से क्षमा चाहते हैं। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण आठ दिन से रेलवे टक और सड़क मार्ग जमा रहा। करीब एक दर्जन जिलों में सड़क व रेल यातायात प्रभावित रहा। लाखों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।