दुमका. दुमका जिले में आज एक एमयूवी की ट्रक से हुई सीधी भिड़ंत में कम.से.कम आठ लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतकों में वाहन चालक के अलावा पड़ोसी देवघर जिले में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने जा रहे सात लोग शामिल हैं। दुर्घटना दुमका जिले के जरमुंडी थाने के जोरडाहा पहाड़ी के निकट हुई। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY