जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में एक मासूम बच्ची और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए । अलवर जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र में कल शाम दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कंटेनर के एक जीप पर पलट जाने से जीप में सवार एक मासूम और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई , जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। थाना अधिकारी हितेश शर्मा ने आज बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर नीमराणा के पास एक अनियंत्रित कंटेनर जीप पर पलट गया जिससे जीप में सवार एक साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेनर चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हो गये। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। दूसरी घटना में अजमेर जिले के रामगंज थाने में आज सुबह सड़क किनारे खड़ी एक निजी वीडियो कोच को एक अनियंत्रित ट्रक ने बगल से टक्कर मारी, जिससे बस के चालक, खलासी और पास खडे़ एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद जा रही वीडियो कोच को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस का टायर बदल रहे चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गये। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।एक अन्य घटना में अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।पुलिस जांच अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।