जयपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कालसाडा में एक मेले में कुल्फी खाने से अस्सी से अधिक लोग बीमार हो गये ।
डूंगरपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार कुल्फी खाने से बीमार लोगों को कालसाडा के आसपास स्थित अस्पतालों में भर्ती करवाया गया जहां से पांच को छोडकर शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गयी। संभवत कुल्फी बासी दूध से बनी होने के कारण लोग बीमार हुए है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कुल्फी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे है । मामले की जांच की जा रही है ।