जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपरसन अर्चना शर्मा ने आज गांधी नगर के एफ ब्लॉक में जिला प्रशासन द्वारा बेघर किये गये वयोवृद्ध दम्पत्ति से मुलाकात की। शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि गत् दिनों जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग दम्पत्ति को अमानवीय तरीके से सरकारी आवास से बेदखल किया गया जिसके कारण निराश्रित दम्पत्ति सडक़ पर रहने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि दम्पत्ति की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है तथा बेदखली की कार्यवाही के कारण वे मानसिक रूप से भी त्रस्त है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनकी स्थिति का आकलन किये बिना तथा उनके पुनर्वास की व्यवस्था किये बिना उन्हें बेदखल किया है जो सरकार की घोर संवेदनहीनता का परिचायक है।
उन्होंने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि बुजुर्ग दम्पत्ति के जल्द से जल्द पुनर्वास की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें दयनीय स्थिति से उबारा जा सके।

LEAVE A REPLY