श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भी महिलाओं की चोटी काटने की घटनाओं की अफवाह चरम पर है। इस शक के चलते शुक्रवार को एक बुजुर्ग की मार-मारकर हत्या कर दी। लोगों को शक था कि वह महिलाओं की चोटी काटकर जादू-टोना करता है।
यह वारदात आतंक प्रभावित अनन्तनाग जिले में सामने आई है। मरने वाले बुजुर्ग की उम्र अस्सी साल की बताई जाती है। महिलाओं की चोटी काटने के शक में लोगों ने उसे घेर लिया और फिर उससे मारपीट करने लगे। मार-मारकर उसे लहुलूहान कर दिया। बाद में सूचना पर पुलिस पहुंची और गुस्साई भीड से उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि उत्तर भारत में चोटी कटवा की घटनाओं के बाद कश्मीर में भी इस तरह की अफवाह खूब है। यहां महिलाओं की चोटी काटने की चर्चा तो है, साथ ही पुरुषों की दाढ़ी काटे जाने की भी खूब अफवाह है। करीब सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें चोटी व दाढ़ी काटने के आरोप है।