नई दिल्ली। देश के सबसे संवैधानिक पद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कर दिया। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अब चुनाव आयोग 14 जून को नोटिफिकेशन जारी करेगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून 2017 है। इसके अगले दिन 29 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि एक जुलाई है। इसके बाद यदि मतदान की जरुरत पड़ी तो 17 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती 20 जुलाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
-विशेष पेन से डलेगा मत
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बताया इस बार मतदान के लिए आयोग ने विशेष पेन का इंतजाम किया है। यह पेन निर्वाचन आयोग अधिकारी मतदान करने वाले को देगा। इस पेन से डाले गए मत को ही मान्यता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त किसी अन्य पेन से डाले गए मत को खारिज कर दिया जाएगा। उसकी मान्यता नहीं होगी।
-गोपनीय प्रक्रिया है राष्ट्रपति चुनाव
जैदी ने कहा कि संविधान के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय है। किसी भी स्थिति में मतपत्र किसी ओर को दिखाना संविधान के विरुद्ध है। कोई भी राजनीतिक दल अपने सांसदों और विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए किसी भी तरह का व्हिप जारी नहीं कर सकता।
-सत्ता पक्ष व विपक्ष के ये हैं संभावित दावेदार
यूं तो राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष की ओर से जमकर मंथन किया जा रहा है। इस दौरान कई नाम उभरकर सामने आ रहे हैं। फिर भी एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए जो नाम उभरकर सामने आए हैं। उनमें केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन। वहीं यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद पंवार, पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी, जदयू पूर्व अध्यक्ष शरद यादव।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।