Election Commissioner Sunil Arora, elections preparations
Election Commissioner Sunil Arora, elections preparations

विधानसभा चुनाव-2018
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनाव-2018 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश के उच्चाधिकारियों और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक में चुनाव तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त श्री संदीप सक्सेना भी उपस्थित रहे।

निर्वाचन आयुक्त अरोड़ा ने विधानसभा चुनाव कार्यों की समीक्षा राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ की। उन्होंने चुनाव के दौरान मतदाता सूचियों के संधारण एवं विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे सुरक्षाबलों का नियोजन, चुनाव दलों एवं अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था, चुनाव पर होने वाले खर्चों पर निगरानी, धन-बल के उपयोग को शक्ति से रोकने, शराब के परिवहन तथा अवैध वितरण पर कड़ी निगरानी रखते हुए समय पर ऎसी गतिविधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने केंद्रीय पुलिस बल को चुनाव के दौरान कैशलेस इलाज और राज्य सरकार द्वारा चिन्हित जगहों पर एयर एंबुलेस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद कुमार ने बैठक के दौरान प्रदेश भर की तैयारियों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इसके माध्यम से निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों के संधारण एवं विधानसभा चुनाव के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि राज्य एवं जिला स्तर पर चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। राज्य में संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 सितम्बर को कर दिया गया है।

-राज्य में 4.74 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार राज्य में कुल 4 करोड़ 74 से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 19 नवंबर से 10 दिन पूर्व तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 51 हजार 796 मतदान केन्द्र हैं। मतदाताओं को शत-प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

-दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र तक लाने ले जाने की रहेगी व्यवस्था
कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिव्यांगजन को मतदान केन्द्रों तक लाने एवं वापस ले जाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। राज्य में अब तक 4 लाख 36 हजार 121 दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जा चुका है। दिव्यांजनों को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला स्तर पर पीडब्ल्यूडी समितियों का गठन कर दिया गया है तथा सभी जगह नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के कार्यकर्ता दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता सुलभ करवाने के लिए तत्पर रहेंगे।

-आचार संहिता के उल्लंघन पर रहेगी कड़ी नजर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए प्रयाप्त मात्रा में वोऋृटग मशीन, वीवीपेट उपलब्ध हैं। चुनाव के लिए प्रर्याप्त मानव संसाधन तथा प्रर्याप्त मात्रा में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली ग है। आदर्श आचार संहिता की कड़ाई पालना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके तहत अब तक 3.27 लाख बैनर्स-पोस्टर्स तथा होर्डिग्स आदि हटाए जा चुके हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की निरन्तर समीक्षा कर सभी जिलों से प्रतिदिन रिपोट्र्स मंगवाई जा रही हैं।

-अवैध शराब और धन पर पैनी निगाहें
गश्ती दल धन, शराब, नशीली दवा आदि पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। अब तक 456.27 लाख रुपए, 280.59 लीटर शराब, 5667.63 नशीली दवाओं, 36 अवैध वाहन तथा 62.927 किलोग्राम अन्य आपत्तिजनक सामग्री राज्य भर में जप्त की गई हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए सी-विजिल एप के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में नोडल अधिकारियों प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।

-पेड न्यूज की भी होगी मॉनिटरिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि राज्यस्तर पर रिटनग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को एमसीएमसी, पेड न्यूज, व्यय मॉनिटऋृरग सी विजिल, वीएम व वीवीपेट के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। मीडिया कर्मियों को भी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। प्रदेश में एमसीएमसी समितियों का गठन कर दिया गया हैं जो निरन्तर पेड न्यूज की मॉनिटरिंग कर रहे है।

-जागरुकता के लिए प्रदेश भर में चल रही स्वीप गतिविधियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रदेष भर में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसके तहत नवाचार करते हुए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाई जा रही है। इसके लिए प्रदेश भर में 333 स्थाई केंद्र तथा 287 स्वीप मोबाइल्स वैन कार्य कर रही हैं। अब तक 61 लाख से अधिक लोगों को वीवीपैट के बारे में जागरुक किया गया है। प्रदेष में करीब 22 लाख से अधिक लोगों ने ईवीएम-वीवीपैट पर मॉक पोऋृलग कर सुरक्षित एवं पारदर्शीता मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की।

स्वीप कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ‘360 डिग्री‘ स्वीप योजना बनाकर लोकतंत्र का उत्सव, ‘सरगम शपथ‘ नाम से एक सप्ताह के उत्सव की योजना बनाई गई है। जिला एवं राज्य स्तर पर समाज में अपनी पहचान बनाने वाले गणमान्य जनों को ब्रांड एम्बेसेडर भी बनाया गया है तथा 900 से ज्यादा कैम्पस एम्बेसेडर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 26 हजार 936 मतदाता शिक्षा क्लब गठित किए गए हैं। स्वीप कार्यक्रम के व्याप्क प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश भर में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह शैलेन्द्र अग्रवाल, महानिदेशक पुलिस ओपी गल्हो़त्रा, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन शिखर अग्रवाल, विशिष्ठ पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एनआरके रेड्डी, सचिव कार्मिक भास्कर सावंत, आबकारी आयुक्त प्रवीण गुप्ता, जयपुर के जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन के अलावा निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. जोगाराम सहित संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY