जयपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिसा व मिजोरम में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटियां बना दी है। राजस्थान में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को बनाया है। कमेटी में ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनाड़ी को सदस्य बनाया है। कमेटी बनने से अब राजस्थान व दूसरे राज्यों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ेगी।
कांग्रेस चुनाव को लेकर भाजपा से अधिक सक्रिय दिख रही है। भाजपा राजस्थान में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष का मसला नहीं सुलझा है, वहीं चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी भी नहीं बनी है। उधर, कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर अपनी सक्रियता दिखा दी है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन मधुसूदन मिस्त्री, छत्तीसगढ़ में भुवनेश्वर कलिता, ओडीसा में वीडी साठेसन और मिजोरम में लुईजिन्हो को अध्यक्ष बनाया है। इन पांचों राज्यों में दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होने को है।