जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए। कार्यक्रम में स्वामी ने चुनावी मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और कहा कि विकास के मुद्दे पर कभी भी चुनाव नहीं जीते जाते हैं और ना ही इस मुद्दे पर कभी चुनाव जीते गए हैं।
स्वामी ने कहा कि चुनाव हमेशा लहर पैदा करके जीते जाते हैं। धार्मिक भावनाओं, राष्ट्रवाद की लहर पर सवार होकर ही चुनाव जीते और हारे जाते हैं। स्वामी ने साफ कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में विकास कोई मुद्दा नहीं होगा। सरकारें अच्छा काम करती रही है। चाहे वे पीएम नरसिम्हा राव हो या अटल बिहारी वाजपेयी, सबने अच्छा काम किया, लेकिन वे फिर भी जीत नहीं पाए। विकास पर धार्मिक भावनाएं व दूसरे मुद्दे हावी होते रहे हैं। भले ही विकास हुआ हो या नहीं हुआ हो। देश की अस्मिता पर ही अगला चुनाव लड़ा जाएगा। अगले चुनाव में लहर ही भाजपा को फिर जीताएगी।