gahalot honge raajasthaan ke seeem, paayalat banenge diptee seeem

जयपुर। इस साल दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव की चौसर राजस्थान में बिछने लगी है। सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। प्रदेश में हुए उप चुनाव में भाजपा को शिकस्त मिली है। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं का मनोबल ना केवल ऊंचा है, बल्कि वे यह भी दावा कर रहे हैं कि चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी। हालांकि विधानसभा चुनाव इतने आसान नहीं दिख रहे हैं। भाजपा भी फिर से सत्ता में आने के लिए जी.जान से जुट गई है और वह कांग्रेस को घेरने में सब कुछ दांव पर लगा रही है। प्रदेश के एक बहुर्चित एक सौ आठ एम्बुलैंस स्केम मामला फिर से जीवित हो उठा है। सीबीआई ने यूपीए राज के दो पूर्व वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों के बेटों के खिलाफ जयपुर में चार्जशीट पेश कर दी हैए हालांकि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को अभी जांच के दायरे में रखा हुआ है। ऐसी संभावना है कि चुनाव से ठीक पहले इनके खिलाफ भी चार्जशीट पेश कर दी जाए। अगर ऐसा हुआ तो विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बन सकता है।

इस मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस को घेर सकती है। इस मामले में सीबीआई ने एक सौ आठ एम्बुलैंस स्केम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री वायलर रवि के पुत्र रवि कृष्णा और एण्केण्एंटोनी के बेटे अमित एंटोनी के साथ 1०8 एम्बूलेंस संचालित करने वाली तत्कालीन कम्पनी जिकित्सा हैल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड की सीईओ श्वेता मंगल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट पेश कर दी है। इस मामले में जांच अधिकारी डिप्टी आलोक कुमार सिंह ने एनआरएचएम के तत्कालीन निदेशक के अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोतए तत्कालीन चिकित्सा मंत्री दुरु मियांए पीसीसी चीफ सचिन पायलेट और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीण्चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम के खिलाफ फिलहाल अनुसंधान लम्बित रखा हुआ है। इस कंपनी में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों के बेटे निदेशक है। ऐसी संभावना है कि चुनाव से पहले मामले में साक्ष्य मिलने पर सीबीआई इनके खिलाफ भी चार्जशीट पेश कर सकती है।

ऐसा होने पर भ्रष्टाचार का मुद्दा चुनाव में उभर सकता है। साथ ही पीसीसी चीफ सचिन पायलट व पूर्व सीएम अशोक गहलोत की भाजपा घेराबंदी कर सकती है इस मामले मेंए लेकिन यह तभी है जब सीबीआई को इनके खिलाफ भी पर्याप्त सबूत मिले। वैसे पीण्चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम कानूनी शिकंजे में फंसे हुए है। एक मामले में कार्ति अरेस्ट भी हो चुके हैं। कुछ ऐसी ही तलवार पीण्चिदम्बरम पर भी लटकी हुई है। इन्हें भी ईडी व सीबीआई भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले में नोटिस दे चुकी है। गौरतलब है कि जयपुर के पूर्व उपमहापौर पंकज जोशी ने अशोक नगर थाने में 1० जून 2०14 को 7 प्रभावशाली आरोपियों के खिलाफ 12 आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में जांच सीबीआई को दी गई। जांच में दोषी पाये जाने पर 24 अगस्त 2०15 को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि कंपनी के कर्ताधतार्ओं ने आरोपी पक्ष से मिलीभगत करके एक सौ आठ एम्बुलैंस के फर्जी फेरे दिखाए और करोड़ों रुपए उठा लिए। इस मामले में छह जुलाई को सुनवाई हैए जिसमें चार्जशीट में आरोपी पक्ष को पेश करने को कहा है।

LEAVE A REPLY